चित्रकूट में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, लाखों दीयों से जगमगाएगी कामदगिरि
चित्रकूट में दीपावली के पावन अवसर पर लगने वाला पांच दिवसीय मेला धूमधाम से शुरू हो गया है। मेले के पहले ही दिन देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने कामतानाथ स्वामी की परिक्रमा कर दीपदान किया और सुख-समृद्धि की कामना की। मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 17 hours ago
33
0

चित्रकूट में दीपावली के पावन अवसर पर लगने वाला पांच दिवसीय मेला धूमधाम से शुरू हो गया है। मेले के पहले ही दिन देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि दीपोत्सव के इस पर्व पर देशभर से रामभक्त चित्रकूट आते हैं और आठ किलोमीटर लंबी कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा करते हैं। चित्रकूट से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित राम पथ के सभी धार्मिक स्थलों पर भी भक्तों का सैलाब उमड़ता है। कामतानाथ स्वामी के साथ-साथ सती अनुसुइया, रामघाट, भरतकूप, सीता रसोई जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम