प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत को सुरक्षित रखते हुए होगा चित्रकूट का विकास : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि चित्रकूट के प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत को सुरक्षित रखते हुए इसका विकास किया जाएगा।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 23 hours ago
87
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि चित्रकूट के प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत को सुरक्षित रखते हुए इसका विकास किया जाएगा। चित्रकूट में बड़े निर्माण कार्यों की आवश्यकता नहीं है। मंदाकिनी नदी स्वच्छ और सदानीरा बनी रहे, भगवान कामतानाथ के सुगमता से दर्शन हो सके और भक्तों को सरलता से भोजन प्रसाद मिल सके ऐसे निर्माण कार्य किए जाएंगे। चित्रकूट का विकास प्रबुद्धजन, संतों और आमजन के सुझाव के आधार पर होगा। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट को धार्मिक पर्यटन और ग्रामीण पर्यटन का केंद्र बनायेंगे। चित्रकूट में सड़क चौड़ीकरण, परिक्रमा पथ के सौदर्यीकरण और धार्मिक स्थलों के विकास के कार्य तेजी से पूरे किये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को चित्रकूट में आरोग्यम में प्रबुद्धजन से चित्रकूट के विकास पर चर्चा के दौरान यह बात कही।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चित्रकूट में विकास के लिए 163 स्थानों पर लोगों ने स्वेच्छा से अपने भवन तोड़कर जमीन उपलब्ध कराई हैं। यह बहुत सराहनीय पहल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय तथा दीनदयाल शोध संस्थान किसानों और युवाओं को पशुपालन की आधुनिक तकनीक देकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में सहयोग करें। चित्रकूट के विकास के लिए जारी 2800 करोड रूपये के निर्माण कार्य अगले वर्ष अप्रैल माह तक पूरे हो जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि होम-स्टे को बढावा देकर ग्रामीण पर्यटन विकास के साथ रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कलेक्टर सतना संतो, प्रबुद्ध और आमजनता से चित्रकूट के विकास के लिए सुझाव प्राप्त कर उसके अनुरूप कार्य योजना तैयार करें। मुख्यमंत्री ने आरोग्य में भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।


सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि दौरी सागर निर्माण की बाधाएँ दूर की जाएं, जिससे निर्माण कार्य शुरू हो सके। दौरी सागर बांध बनने से मंदाकिनी नदी को नया जीवन मिलेगा। चित्रकूट के विकास के लिए शानदार ब्लूप्रिन्ट तैयार किया गया है। इसका क्रियान्वयन होते ही चित्रकूट शानदार धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो जाएगा। बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने चित्रकूट के विकास के लिए बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट में समग्र विकास के लिए 5 हजार करोड़ की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें से 2800 करोड रुपए के निर्माण कार्य आगामी माह अप्रैल तक पूरे हो जाएंगे। कार्ययोजना में नगर वन निर्माण, घाट निर्माण, सड़कों के विकास, सौदर्यीकरण मंदाकिनी नदी की साफ-सफाई तथा घाट निर्माण परिक्रमा पथ के विकास जैसे कार्य शामिल हैं। कार्ययोजना में मझगवां में औद्योगिक इकाइयों और शिक्षण संस्थानों की स्थापना का प्रस्ताव भी है।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा प्रकाशित पुस्तिका 'रामचन्द्र' श्रीराम राजा सरकार के चरित्र की चित्रकथा का विमोचन किया। समारोह में डीआरआई के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने मुख्यमंत्री और अतिथियों का स्वागत करते हुए चित्रकूट के विकास के संबंध में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खडेलवाल, विधायक चित्रकूट श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, कुलगुरू ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रो. भरत मिश्रा, पद्मश्री डॉ. बीके जैन, श्री सीताराम बाथम, गायत्री परिवार के प्रतिनिधि श्री रामनारायण त्रिपाठी, कमिश्नर रीवा संभाग श्री बी.एस. जामोद, आईजी श्री गौरव राजपूत सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के पंचवटी घाट पर किया दीपदान


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट प्रवास के दौरान दीपावली मेला के अवसर पर आरोग्य धाम में मां मंदाकिनी के पंचवटी घाट पर दीपदान किया। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के साथ दीपावली की शुभकामनायें दी।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सनातन संस्कृति समृद्ध हो रही है। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सरकार मिलकर चित्रकूट के आध्यात्मिक, पर्यटन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विकास के लिए अनेक कार्य कर रही है। आगामी समय में चित्रकूट का वैभव तथा गौरव और भी बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री आवास में दीपोत्सव, CM डॉ मोहन यादव ने की मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने दीपावली महापर्व पर मुख्यमंत्री निवास में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। वहीं उन्होंने सभी नागरिकों की सुख और समृद्धि की कामना भी की हैं
39 views • 14 hours ago
Ramakant Shukla
चित्रकूट में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, लाखों दीयों से जगमगाएगी कामदगिरि
चित्रकूट में दीपावली के पावन अवसर पर लगने वाला पांच दिवसीय मेला धूमधाम से शुरू हो गया है। मेले के पहले ही दिन देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने कामतानाथ स्वामी की परिक्रमा कर दीपदान किया और सुख-समृद्धि की कामना की। मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
33 views • 17 hours ago
Ramakant Shukla
निवाड़ी का इंजीनियर गंगा नदी में गिरा, 4 दिन से लापता,CM डॉ.मोहन यादव ने उत्तराखंड CM से मांगी मदद
निवाड़ी जिले के एक इंजीनियर हेमंत सोनी उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में गिरने के बाद से लापता हैं। घटना को 4 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत कर सर्च ऑपरेशन तेज करने की मांग की है।
87 views • 19 hours ago
Ramakant Shukla
झाबुआ के दात्याघाटी में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, तीन की मौत, 20 से ज्यादा घायल
झाबुआ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम सेमलखेड़ी और कलमोड़ा के ग्रामीण राजगढ़ हाट बाजार से लौट रहे थे, तभी दात्याघाटी के पास ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
101 views • 20 hours ago
Ramakant Shukla
दिवाली पर बदल सकता है मौसम का मिजाज, इंदौर-भोपाल सहित कई इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?
मध्यप्रदेश में इन दिनों दो अलग-अलग मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इसके चलते प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए हुए हैं और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा भी दर्ज की गई है। बदलते मौसम और बादल छाने की वजह से रात के तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि दिवाली के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है, और इस दिन बारिश की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
54 views • 21 hours ago
Richa Gupta
अतिथि शिक्षकों का लंबित मानदेय शीघ्र भुगतान के निर्देश
प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कतिपय अतिथि शिक्षकों का मानदेय जुलाई एवं अगस्त माह के कुछ दिवसों का मानदेय ई-अटेंडेंस नहीं लग पाने कारण लंबित रह गया था।
73 views • 23 hours ago
Richa Gupta
CM डॉ. मोहन यादव ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का हृदय प्रदेश है, यहां की लगभग 9 करोड़ जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में सरकार के साथ सहभागी है। मध्यप्रदेश के नागरिक विकास प्रिय हैं।
82 views • 23 hours ago
Richa Gupta
प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत को सुरक्षित रखते हुए होगा चित्रकूट का विकास : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि चित्रकूट के प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत को सुरक्षित रखते हुए इसका विकास किया जाएगा।
87 views • 23 hours ago
Richa Gupta
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर घर-हर गौशाला-हर गाँव गोवर्धन पूजा करने का किया आह्वान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 अक्टूबर मंगलवार को रवीन्द्र भवन भोपाल में राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर घर-हर गौशाला-हर गाँव गोवर्धन पूजा करने का आहवान किया।
78 views • 23 hours ago
Ramakant Shukla
प्रदेश सरकार किसानों के जीवन को बेहतर करने के लिए कर रही है लगातार कार्य - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार हैं। किसानों की जिंदगी बेहतर हो, इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिये प्रदेश में अबतक 1800 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की जा चुकी हैं।
49 views • 2025-10-19
...