झाबुआ के दात्याघाटी में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, तीन की मौत, 20 से ज्यादा घायल
झाबुआ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम सेमलखेड़ी और कलमोड़ा के ग्रामीण राजगढ़ हाट बाजार से लौट रहे थे, तभी दात्याघाटी के पास ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


Ramakant Shukla
Created AT: 20 अक्टूबर 2025
118
0

झाबुआ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम सेमलखेड़ी और कलमोड़ा के ग्रामीण राजगढ़ हाट बाजार से लौट रहे थे, तभी दात्याघाटी के पास ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।सभी घायलों का इलाज पारा के अस्पताल में चल रहा है।कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम