


मध्यप्रदेश में इन दिनों दो अलग-अलग मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इसके चलते प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए हुए हैं और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा भी दर्ज की गई है। बदलते मौसम और बादल छाने की वजह से रात के तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि दिवाली के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है, और इस दिन बारिश की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3–4 दिन तक मौसम का यही रुख बना रह सकता है
भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी के आसार हैं।
दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और उससे लगे लक्षद्वीप क्षेत्र पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात अब केरल और कर्नाटक तट पर आकर गहरे कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है।
इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।
वहीं, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक और चक्रवात सक्रिय है, जो 24 अक्टूबर तक कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो सकता है।
साथ ही, 21 अक्टूबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत भी मिल रहे हैं।