


निवाड़ी जिले के एक इंजीनियर हेमंत सोनी उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में गिरने के बाद से लापता हैं। घटना को 4 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत कर सर्च ऑपरेशन तेज करने की मांग की है।
हेमंत सोनी 14 अक्टूबर को अपने दोस्त अक्षय सेठ और चचेरे भाई अमित सोनी के साथ पृथ्वीपुर (निवाड़ी) से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए थे।15 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचे और 16 अक्टूबर की शाम हरिद्वार में रुके।16 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे, तीनों लक्ष्मण झूला के पास निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल पर पहुंचे।पुल पर कोई सुरक्षा व्यवस्था या गार्ड नहीं था।फोन पर बात करते हुए हेमंत आगे बढ़े और अचानक गंगा में गिर गए।घटना के तुरंत बाद अमित सोनी ने नजदीकी पुलिस चौकी जाकर सूचना दी।
सूचना मिलते ही करीब 20 मिनट बाद SI मौके पर पहुंचे, लेकिन रात में तेज बहाव और ठंड की वजह से बोट सर्च संभव नहीं हो सका।17 अक्टूबर को SDERF टीम पहुंची, लेकिन गंगा की धार इतनी तेज थी कि गोताखोर नदी में उतर ही नहीं पाए।
18 अक्टूबर को ड्रोन की मदद से आठ किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिनहेमंत सोनी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया।
CM डॉ मोहन यादव ने उत्तराखंड CM से की बात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर चर्चा की।धामी ने NDRF और बचाव दल की मदद से सर्च अभियान तेज करने का आश्वासन दिया है।