CM साय ने राजिम से नई ट्रेन सेवा का किया शुभारंभ, ग्रामीण अंचलों को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ के प्रयाग माने जाने वाले राजिम से राजधानी रायपुर के बीच अब एक नई मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजिम रेलवे स्टेशन से इस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे, जिन्होंने ट्रेन में सवार होकर उत्साहपूर्वक रायपुर के लिए यात्रा आरंभ की।


Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
12
0

छत्तीसगढ़ के प्रयाग माने जाने वाले राजिम से राजधानी रायपुर के बीच अब एक नई मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजिम रेलवे स्टेशन से इस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे, जिन्होंने ट्रेन में सवार होकर उत्साहपूर्वक रायपुर के लिए यात्रा आरंभ की।
ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा सीधा लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नई रेल सेवा न केवल राजिम, बल्कि गरियाबंद और देवभोग जैसे आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी राजधानी तक पहुंचने का आसान और किफायती जरिया बनेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, कर्मचारी वर्ग और व्यवसायियों के लिए यह ट्रेन सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम