CM विष्णुदेव साय का बस्तर दौरा,बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को बस्तर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राज्य सरकार के मंत्री केदार कश्यप और टंक राम वर्मा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री बस्तर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और बाढ़ पीड़ितों की सहायता को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।


Ramakant Shukla
Created AT: 01 सितंबर 2025
100
0

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को बस्तर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राज्य सरकार के मंत्री केदार कश्यप और टंक राम वर्मा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री बस्तर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और बाढ़ पीड़ितों की सहायता को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।
प्रशासन ने राहत शिविरों की व्यवस्था की
प्रशासन द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां प्रभावितों को भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि राहत कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद तुरंत पहुंचाई जाए।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम