रायपुर में आज से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार, 1 सितंबर से शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम को सख्ती से लागू कर दिया गया है। अब कोई भी बाइक या स्कूटी चालक बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं भरवा सकेगा।


Ramakant Shukla
Created AT: 01 सितंबर 2025
109
0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार, 1 सितंबर से शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम को सख्ती से लागू कर दिया गया है। अब कोई भी बाइक या स्कूटी चालक बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं भरवा सकेगा।
सड़क हादसों में कमी और हेलमेट की आदत
इस फैसले का मुख्य उद्देश्य बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाना और लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डालना है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियम का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पेट्रोल पंपों पर दिखा असर
रायपुर के कई पेट्रोल पंपों पर इस नियम का सीधा असर देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे। इससे ट्रैफिक अनुशासन में भी सुधार देखा गया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम