


लगातार हो रही भारी बारिश और गोदावरी नदी के उफान ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित टेकलगुड़म नाला में जलस्तर को खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है। इसके चलते बीजापुर से हैदराबाद को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-163 पिछले 24 घंटों से पूरी तरह बंद है।
सड़क पर 4 फीट पानी, यातायात पूर्ण रूप से बाधित
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल नाले पर पानी का बहाव कम नहीं हुआ है। सड़क के ऊपर लगभग चार फीट पानी बह रहा है, जिससे रास्ता पार करना जानलेवा हो सकता है। इसके कारण भोपालपटनम-तारलागुड़ा और एटूनगरम-हैदराबाद मार्ग भी प्रभावित हुए हैं।
वाहनों की कतारें, रातभर फंसे रहे यात्री
मार्ग बंद होने से दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। कई वाहन चालक और यात्री पूरी रात सड़क किनारे फंसे रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदावरी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, और निकट भविष्य में इसके घटने के कोई संकेत नहीं हैं।
प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन जब तक पानी का बहाव कम नहीं होता, यातायात शुरू कर पाना संभव नहीं है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।