छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को मिली नई स्थायी अध्यक्ष, पूर्व IAS रीता शांडिल्य को सौंपी गई जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) का स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।


Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
22
0

छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) का स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
रीता शांडिल्य 2002 बैच की सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हैं और इससे पहले वह CGPSC की कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाल रही थीं। उनकी नियुक्ति को आयोग में पारदर्शिता और सुचिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी के कार्यकाल में CGPSC में बड़ा भर्ती घोटाला सामने आया था, जो प्रदेश की राजनीति में चुनावी मुद्दा भी बना। सरकार बदलने के बाद इस मामले की CBI जांच कराई गई थी। जांच के दौरान टामन सोनवानी समेत कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम