रायपुर से बिलासपुर तक झमाझम बरसात, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में मानसून ने फिर से जोरदार वापसी की है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 सितंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। रायपुर, बिलासपुर सहित आसपास के इलाकों में मौसम ने करवट ली है।


Ramakant Shukla
Created AT: 01 सितंबर 2025
109
0

छत्तीसगढ़ में मानसून ने फिर से जोरदार वापसी की है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 सितंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। रायपुर, बिलासपुर सहित आसपास के इलाकों में मौसम ने करवट ली है।
33 जिलों में अलर्ट जारी
IMD रायपुर ने भारी बारिश को लेकर सभी 33 जिलों को अलर्ट पर रखा है। अगले 96 घंटों तक तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जनता से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम