मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रन फॉर साइबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एमपी पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा और जागरूकता रैली निकाली गई। सीएम ने अटल पथ पर सलामी भी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को रोकना है। हम अपराध के चलते डिजिटल को नहीं छोड़ सकते है।
मध्यप्रदेश पुलिस अक्टूबर माह “राष्ट्रीय साइबर जागरूकता माह” (National Cyber Awareness Month) के रूप में मना रही है। साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली प्लेटिनम प्लाज़ा, अटल पथ से होगी, जो एपेक्स बैंक तिराहा होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त होगी।
साइबर अपराध रोकना है
सीएम डॉ मोहन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल पेमेंट में भारत दुनियाभर में उभरा है, लेकिन हमें साइबर अपराध भी रोकना है। हम अपराध के चलते डिजिटल को नहीं छोड़ सकते है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अक्टूबर माह में साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया गया।