बंगाल की खाड़ी में उठे गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ और अरब सागर में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र के चलते मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है।
इन इलाकों में हुई बारिश
मंगलवार सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक ग्वालियर में 9 मिमी, धार में 8 मिमी, श्योपुर में 5 मिमी, शिवपुरी और उमरिया में 1-1 मिमी, बैतूल में 0.4 मिमी और सतना में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर और ग्वालियर संभागों के कई जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। खासतौर पर जबलपुर और नर्मदापुरम में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
तापमान में बड़ी गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को पूरे प्रदेश में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 25 वर्षों में अक्टूबर का सबसे ठंडा दिन रहा।
अक्टूबर के आखिर तक रहेगा असर
“मोंथा” के असर से अक्टूबर के आखिर तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।