बिग बॉस 18: फिनाले से ठीक पहले बेघर हुई ये हसीना, टूट गया विनर बनने का सपना
बिग बॉस 18 के घर का माहौल दिन पर दिन गर्म होता जा रहा है, क्योंकि अब फिनाले के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच अब शो से एक और एविक्शन हो गया है।
Sanjay Purohit
Created AT: 16 जनवरी 2025
7820
0
बिग बॉस 18 के घर का माहौल दिन पर दिन गर्म होता जा रहा है, क्योंकि अब फिनाले के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच अब शो से एक और एविक्शन हो गया है। जी हां, बिग बॉस 18 के फिनाले की रेस में शामिल 7 कंटेस्टेंट्स में से अब एक और कंटेस्टेंट कम हो गया है। बिग बॉस 18 फिनाले की रेस से अब एक हसीना बाहर हो गई है। बिग बॉस 18 में चुम दरांग, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल 7 कंटेस्टेंट थे, जिनमें से अब शिल्पा शिरोडकर बाहर हो चुकी हैं।
शिल्पा शिरोडकर, एक ऐसा नाम रहीं जिन्होंने इस सीज़न में काफी चर्चा बटोरी, लेकिन, अब ग्रैंड फिनाले से कुछ दिन पहले ही बाहर हो गई हैं। शिल्पा के बाहर होने का ऐलान बिग बॉस के घर के क्रिएटिव जीनियस ओमंग कुमार ने शो में में अपनी विशेष उपस्थिति के दौरान किया। शिल्पा शिरोडकर शो की सबसे मजबूत दावेदारों में से एक मानी जा रही थीं। ऐसे में अब अभिनेत्री के यूं अचानक बाहर होने से जाहिर है उनके फैंस भी काफी निराश होंगे। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे लेकर निराशा भी जाहिर की। शिल्पा शिरोडकर के घर से बेघर होने के बाद अब जो कंटेस्टेंट फिनाले की रेस में अब तक बने हुए हैं उनमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग के नाम शामिल हैं। हालांकि, अभी एक और मिड वीक एविक्शन होना बाकी है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम