पीथमपुर में गिरी क्रेन,  2 लोगों के दबे होने की आशंका
    
      पीथमपुर में एक क्रेन अचानक पलट गई, जिससे एक पिकअप वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। क्रेन के नीचे दो लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा रेलवे कार्य के दौरान हुआ।
    
     
      
       
          Ramakant Shukla
            Created AT: 23 hours ago
          
            
            
            48 
          
          
            
             0 
          
           
      
    
    
    पीथमपुर में एक क्रेन अचानक पलट गई, जिससे एक पिकअप वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। क्रेन के नीचे दो लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा रेलवे कार्य के दौरान हुआ।यह पूरा मामला सागौर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, पीथमपुर के सागौर में रेलवे का कार्य चल रहा था, तभी अचानक क्रेन गिर गई।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही सागौर थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें
    सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
    
   
            
            
            
            
            
         
           
            
            
            
            
            
         
           
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
        