MP Election 2023: विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद काउंटिंग की तैयारी शुरू, 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से किया जाएगा काउंटिंग का काम
मध्य प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है EVM को कंट्रोल रूम में रखा जा चुका है। अब बस इंतजार 3 दिसंबर का है, जब प्रदेश में नई सरकार का चेहरा स्पष्ट हो जाएगा।


Richa Gupta
Created AT: 21 नवंबर 2023
5236
0

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है EVM को कंट्रोल रूम में रखा जा चुका है। अब बस इंतजार 3 दिसंबर का है, जब प्रदेश में नई सरकार का चेहरा स्पष्ट हो जाएगा। बता दे कि इस चुनाव में प्रदेश में 76.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो कि पिछले सभी चुनावों के मुकाबले सर्वाधिक है। ऐसे में बढ़े मत प्रतिशत ने राजनीतिक दलों की धड़कन भी बढ़ा दी है। इलेक्शन काउंटिंग को लेकर इसकी प्रक्रिया से जुड़े नियम भी बनाए गए हैं। पूरी काउंटिंग एक प्रक्रिया से होकर गुजरती है। जिसका प्रशासन कड़ाई से पालन करवाता है।
पुरानी जेल में विधानसभा वार काउंटिंग के लिए हॉल बनाए गए
3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से काउंटिंग का काम शुरू किया जाएगा। पुरानी जेल में विधानसभा वार काउंटिंग के लिए हॉल बनाए गए । सबसे पहले कर्मचारी, दिव्यांग और बुजुर्गों के मतपत्रों की होगी गिनती। 8:30 बजे से ईवीएम की गिनती होगी। हर एक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए 14-14 लगाई जाएगी टेबल। एक बार में 14 मतदान केंद्रों की EVM के वोट का पता चलेगा।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम