


आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा का दरबार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। भोर से ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है। इस बार की थीम विशेष रूप से आकर्षक है, जिसमें भगवान तिरुपति बालाजी की दिव्यता को समाहित किया गया है। भक्त इस अलौकिक दृश्य को अपने कैमरों में कैद करते नज़र आ रहे हैं।
हर साल की तरह इस बार भी भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा को सोने और रंग-बिरंगी सजावट से सुशोभित किया गया है। मंदिर के अंदर की भव्यता, छत से लटकी फूलों की आकृतियाँ और नक्काशीदार दीवारें श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। भक्त 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं और अपने परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं और भगवान गजानन से सभी के उत्तम स्वास्थ्य और शांति की प्रार्थना की है।
92वां वर्ष, 10 दिवसीय उत्सव
लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल द्वारा आयोजित यह आयोजन वर्ष 1934 से लगातार किया जा रहा है। इस वर्ष यह 92वां गणेशोत्सव है, जो 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर 2025 तक चलेगा। हर दिन यहां भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। पूजा-अर्चना, आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस उत्सव को विशेष रूप दिया गया है। मुंबई के इस प्रसिद्ध गणेशोत्सव में भाग लेने देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं। भक्तों की श्रद्धा और भक्ति के बीच लालबागचा राजा का यह दरबार एक बार फिर आध्यात्मिकता, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम बन गया है।