


मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी के विवादित बयान ने सियासत गरमा दी है। पीसीसी चीफ के इस विवादित बयान पर भारतीय जनता हमलावर हो गई है और जीतू पटवारी एवं कांग्रेस को महिला विरोधी करार दे रही है। इसी क्रम में फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पर महिला विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया है।
कंगना रनौत का तीखा प्रहार
फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत में कहा - कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से महिला विरोधी रही है। उन्होंने पहले भी महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। 'क्या भाव चल रही हैं मंडी की बेटियां' — यह भी मेरे लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस की ओर से महिलाओं का अपमानजनक तरीके से जिक्र किया गया हो।
पुराने बयानों को भी किया याद
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने याद दिलाया कि इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा महिलाओं पर व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणियां की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान पार्टी की सोच को दर्शाते हैं और इससे पता चलता है कि महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना केवल दिखावे तक सीमित है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी के बयान को लेकर अब राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है। बीजेपी ने कांग्रेस से स्पष्टीकरण और माफी की मांग की है, जबकि कांग्रेस की तरफ से अब तक इस बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
महिला मुद्दों पर राजनीति या असली चिंता?
फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के इस बयान से यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या राजनेता महिलाओं के मुद्दों पर सच में गंभीर हैं या केवल राजनीतिक लाभ के लिए इन्हें उठाते हैं।