


विधानसभा के 18 फरवरी से प्रारंभ होने वाले बजट सत्र में सरकार 20 फरवरी को वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेगी। बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने की संभावना है।विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। 21 फरवरी को बजट पर चर्चा और विभागवार अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण होगा। 22 व 23 फरवरी को अवकाश रहेगा। 24 फरवरी को बजट पारित किया जाएगा।
उत्तराखंड में 18-24 फरवरी तक बजट सत्र
सत्र के पहले दिन 18 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 19 फरवरी को विभिन्न अध्यादेश सदन के पटल पर रखने के साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का पारित होगा। साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तुत किया जाएगा। 21 फरवरी को बजट पर चर्चा और विभागवार अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण होगा। 22 व 23 फरवरी को अवकाश रहेगा। 24 फरवरी को बजट पारित किया जाएगा। वही कैबिनेट मंत्री खरे ने कहा हमारी सरकार का बजट मातृशक्ति, युवा, वरिष्ठ जनों ,किसान वर्गों के लिए वर्ग समर्पित होता है। हर वर्ग को छूता हुआ बजट इस बार भी हम देखेंगे।