दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है। इस बीच बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने कई वर्गों को गारंटी दी है जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। अब इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी सासंद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपनी प्रतिकिया दी है। साथ ही, पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो भी कुछ कहती है वो उसे जरुर पूरा करती है। पहले भी पीएम मोदी ने अपने वादे को निभाते हुए प्रूफ किया है कि पहले भी गारंटी मतलब गांरटी पूरी होने की गारंटी है।
महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे
भारतीय जनता पार्टी नेता ने बताया कि खुशी की बात है कि जैसे हम हरियाणा और महाराष्ट्र में हर महिला को सम्मान राशि देते हैं वैसे तो दिल्ली में जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी हम हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता देंगे। साथ, ही हमारे 60-70 साल के हर बुजुर्ग को 2,500 रुपये और 80 साल के ऊपर के बूजुर्ग को 3000 रुपये पेंशम दी जाएगी।
दिव्यांगो को मिलेगा ये
मनोज तिवारी ने बताया कि विधवा और दिव्यांग को 3 हजार रुपये पेंशन, हर झुग्गी बस्ती में अटल कैंटीन देंगे, जिसमें 5 रुपये में भोजन मिलेगा। इसके साथ ही हम दिल्ली के गरीब भाई-बहन को 10 लाख रुपये(पांच लाख केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये राज्य सरकार) सालाना मुहैया कराएंगे।