दिल्ली चुनाव 2025: बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर मनोज तिवारी ने की पीएम मोदी की तारीफ, जानें क्या कहा
दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है। इस बीच बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने कई वर्गों को गारंटी दी है जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 18 जनवरी 2025
8488
0
...

दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है। इस बीच बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने कई वर्गों को गारंटी दी है जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। अब इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी सासंद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपनी प्रतिकिया दी है। साथ ही, पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो भी कुछ कहती है वो उसे जरुर पूरा करती है। पहले भी पीएम मोदी ने अपने वादे को निभाते हुए प्रूफ किया है कि पहले भी गारंटी मतलब गांरटी पूरी होने की गारंटी है।


महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे


भारतीय जनता पार्टी नेता ने बताया कि खुशी की बात है कि जैसे हम हरियाणा और महाराष्ट्र में हर महिला को सम्मान राशि देते हैं वैसे तो दिल्ली में जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी हम हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता देंगे। साथ, ही हमारे 60-70 साल के हर बुजुर्ग को 2,500 रुपये और 80 साल के ऊपर के बूजुर्ग को 3000 रुपये पेंशम दी जाएगी।


दिव्यांगो को मिलेगा ये


मनोज तिवारी ने बताया कि विधवा और दिव्यांग को 3 हजार रुपये पेंशन, हर झुग्गी बस्ती में अटल कैंटीन देंगे, जिसमें 5 रुपये में भोजन मिलेगा। इसके साथ ही हम दिल्ली के गरीब भाई-बहन को 10 लाख रुपये(पांच लाख केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये राज्य सरकार) सालाना मुहैया कराएंगे।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Politics

See all →
Sanjay Purohit
60 की उम्र में शादी करने जा रहे BJP नेता दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। वजह है- उनकी शादी है। 60 साल के दिलीप घोष पहली बार शादी कर रहे हैं और उनकी दुल्हन हैं रिंकू मजूमदार, जो खुद भी बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
103 views • 2025-04-18
Sanjay Purohit
बसपा को निपटाने का अखिलेश बना रहे प्लान, सपा की दलित पॉलिटिक्स से मायावती क्यों हो रहीं बेचैन?
सपा की आक्रामक दलित राजनीति ने बसपा प्रमुख मायावती को चिंतित कर दिया है. सपा, दलित नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करके और बसपा के बिखरते वोट बैंक को निशाना बनाकर अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में लगी है. रामजीलाल सुमन और इंद्रजीत सरोज जैसे मामलों ने इस राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को और तेज कर दिया है.
47 views • 2025-04-17
Sanjay Purohit
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पप्पू यादव ने महागठंधन की बैठक से पहले फोड़ा बम
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस के लिए एक बड़ी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार चुनाव में कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।
22 views • 2025-04-17
Sanjay Purohit
क्या प्रियंका गांधी के पति की भी राजनीति में होने वाली हैं एंट्री?
रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी के सांसद बनने पर खुशी जाहिर करते हुए खुद के राजनीति में आने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आवश्यकता पड़ने पर वे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. यह बयान उनके राजनीतिक प्रवेश की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.
48 views • 2025-04-14
Sanjay Purohit
कल होगी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात, सीएम चेहरा घोषित करने को लेकर हो सकती चर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू की जा चुकी है और सभी पार्टियों ने मंथन करना शुरू कर दिया है. इसी बीच आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात करने वाले हैं.
87 views • 2025-04-14
Sanjay Purohit
नीतीश कुमार की जगह बिहार में क्या BJP सम्राट चौधरी को प्रोजेक्ट करेगी!
बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार के बजाय सम्राट चौधरी को बड़ा चेहरा बनाने की तैयारी कर रही है? नीतीश कुमार की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है या यह महज बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है?
55 views • 2025-04-14
Sanjay Purohit
बिहार की राजनीति में ‘सिंघम’ की एंट्री, नीतीश-तेजस्वी और चिराग के लिए क्या खड़ी करेंगे मुश्किलें
बिहार में इस साल के अंत में होने विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, चिराग पासवान ने कमर कस ली है। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी जन सुराज पार्टी बनाकर मैदान में उतार गए है। इसी बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे भी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।
189 views • 2025-04-08
Richa Gupta
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- जब लोकसभा में बोलने का अवसर मिला, तब वो वियतनाम में थे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर संसद की कार्यप्रणाली की आलोचना करने के लिए कड़ा प्रहार किया।
59 views • 2025-03-29
Sanjay Purohit
अगर BJP नहीं जीती, तो बंगाल में हिंदू बंगालियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा- मिथुन चक्रवर्ती
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने हाल के वर्षों में अपनी स्थिति मजबूत की है, हालांकि तृणमूल कांग्रेस अभी भी राज्य में एक प्रमुख ताकत बनी हुई है। इस बीच, बीजेपी के नेता और प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसे बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
87 views • 2025-03-29
Richa Gupta
कुछ लोग आस्था और धर्म की आड़ लेकर हासिल करना चाहते हैं वोट - डिंपल यादव
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं। अगर राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ी तो कोई दिक्कत नहीं है।
83 views • 2025-03-22
...