


मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। हांलाकि यह बारिश कुछ जिलों तक ही सिमटकर रह गई है। अधिकांश जिलों में पानी नहीं गिर रहा है। मंगलवार को सुबह 8:30 से शाम के 5:30 तक उमरिया में 67 मिली मीटर पानी बरस गया। वहीं, ग्वालियर में 16 मिलीमीटर, पचमढ़ी में एक, इंदौर में तीन, मंडला में दो, रीवा में 6, सागर में पांच, सीधी में 11 और बालाघाट में एक मिलीमीटर बारिश हुई।
कहा कितनी बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान की स्थिति देखें तो नौगांव में 64.2, मंडला में 24.8, खजुराहो में 11.4, दमोह में पांच, नरसिंहपुर में तीन, रीवा में 6, सतना में 4.4, रीवा में 6, सागर में 0.4, उमरिया में 1.2, बालाघाट में 1.6, रायसेन में 5.6, पचमढ़ी में 7.2, ग्वालियर 0.7, दतिया में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई।
यहा भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग में बुधवार को भी कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर और पांढुर्णा जिले शामिल हैं। राजधानी भोपाल में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।