मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना नेशनल पार्क में 10 नई कैंटर बसों को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार सुबह पन्ना नेशनल पार्क के मंडला गेट से 10 नई वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब इन बसों के जरिए पर्यटक जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव और अधिक सुविधाजनक तरीके से ले सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा हैं।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 1 hour ago
26
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार सुबह पन्ना नेशनल पार्क के मंडला गेट से 10 नई वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब इन बसों के जरिए पर्यटक जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव और अधिक सुविधाजनक तरीके से ले सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा हैं।


मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को एक और सौगात देते हुए प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाया है। जंगल सफारी के लिए 10 नई आरामदायक वीविंग कैंटर बसें उपलब्ध करायी हैं। इन कैंटर बसों में एक साथ 19 पर्यटकों के बैठने की क्षमता है। यह बसें अन्य सफारी वाहनों की तुलना में अधिक लंबी और ऊंची हैं, जिससे पर्यटकों को बेहतर दृश्य और अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बसें अधिक सुरक्षित मानी जा रही हैं। इन बसों की लंबाई और ऊंचाई भी अधिक है, जिससे सफर के दौरान पर्यटकों को ज्यादा जगह और आराम मिलता है। वहीं बच्चों और सीनियर सिटिज़न्स के लिए यह बसें सुरक्षित और अनूठा अनुभव प्रदान करेंगी। इन बसों में बैठकर पर्यटक न केवल वन्यजीवों के विचरण का नज़ारा देख सकेंगे, बल्कि जंगल सफारी का एक सुखद और यादगार अनुभव भी कर सकेंगे।


ऑनलाइन बुकिंग न होने पर पर्यटकों को मिलेगी पार्क राउंड की सुविधा


10 नई वीविंग कैंटर बसों के संचालन से उन पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। ऑनलाइन बुकिंग न होने पर भी जंगल सफारी के आनंद और अनुभव से वंचित नहीं होंगे। ऑनलाइन स्लॉट जल्दी भर जाने से पर्यटकों को नेशनल पार्क पहुंचकर भी सफारी से वंचित होने जैसी असुविधा अब नहीं होगी ।



नई कैंटर बसों के संचालन के बाद अब पर्यटकों को नेशनल पार्क के गेट पर ही सफारी बुक करने की सुविधा मिलेगी। ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इन वाहनों से जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए प्रति व्यक्ति/प्रति राउंड लगभग 1150 से 1450 रुपए तक शुल्क देना होगा। ये 10 नई कैंटर बसें प्रदेश के प्रमुख नेशनल पार्कों और पर्यटन स्थलों जैसे बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना, परसिली (सीधी) सहित अन्य नेशनल पार्क्स और अन्य पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की सुविधा के लिए संचालित की जाएंगी।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर मंथन, सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- मध्यप्रदेश NEP क्रियान्वयन में देश में अग्रणी
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रविवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई।
20 views • 34 minutes ago
Richa Gupta
सतत निगरानी व सघन कार्रवाई से नक्सली दायरा घटा: CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सतत निगरानी, सघन जांच और लगातार कार्रवाई के कारण राज्य में नक्सली गतिविधियों का दायरा तेज़ी से घटा है।
49 views • 45 minutes ago
Ramakant Shukla
दो दिन खजुराहो से चलेगी सरकार, कैबिनेट बैठक और विभागीय समीक्षा आज से
मध्यप्रदेश में सरकार दो दिन खजुराहो से चलेगी।सीएम डॉ. मोहन यादव और पूरे मंत्रिमंडल के सदस्य सोमवार और मंगलवार को खजुराहो में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री आज विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे, जबकि मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।
18 views • 49 minutes ago
Ramakant Shukla
उत्तर की सर्द हवाओं ने बढ़ाई मध्यप्रदेश में ठिठुरन, अगले 3-4 दिनों में शीतलहर के साथ और गिरेगा तापमान
उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर अब मध्यप्रदेश में भी साफ दिखाई दे रहा है। वहां से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ती जा रही है। रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान उमरिया में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल और शहडोल जिले में शीतलहर का असर देखा गया, जबकि खंडवा और नरसिंहपुर में शीतल दिन की स्थिति बनी रही।
19 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना नेशनल पार्क में 10 नई कैंटर बसों को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार सुबह पन्ना नेशनल पार्क के मंडला गेट से 10 नई वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब इन बसों के जरिए पर्यटक जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव और अधिक सुविधाजनक तरीके से ले सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा हैं।
26 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
सतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा - मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नक्सलवाद के सफ़ाये की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष बालाघाट में रविवार को 10 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया, जिनमें 4 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें संविधान की प्रति प्रदान कर मुख्यधारा से जोड़ा। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों ने अपने हथियार मुख्यमंत्री को सौंपे।
48 views • 14 hours ago
Sanjay Purohit
अमरकंटक में जमकर पड़ा पाला, सुबह धरती पर बिछी बर्फ जैसी सफेद चादर
विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में ठंड ने इस बार समय से पहले ही दस्तक दे दी है। हिल स्टेशन पर तापमान लगातार गिरते हुए न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके कारण रात भर पाला जमा और सुबह जमीन पर बर्फ की तरह सफेद परत दिखाई दी।
46 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
एकांतवास में जाएगे बागेश्वर महाराज! सन्यासी बाबा पर लिखेंगे पुस्तक
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 7 दिसंबर से तृतीय पुस्तक लिखने एकांतवास पर जायेंगे। जानकारी के अनुसार, बागेश्वर महाराज अपने जीवन में दो पुस्तकें लिखी हैं, जो पिछले 2 वर्षों में उनके द्वारा एकांतवास में जाकर लिखी गई हैं।
81 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
भस्म आरती में सूर्य से दमके बाबा महाकाल
पौष मास कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर आज सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान भक्तों ने देर रात से ही लाइन में लगकर अपने ईष्ट देव बाबा महाकाल के दर्शन किए। आज बाबा महाकाल भी भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 4 बजे जागे।
36 views • 19 hours ago
Ramakant Shukla
जबलपुर स्टेशन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आए 6 लोग, एक महिला की मौत
जनशताब्दी एक्सप्रेस से मदन महल स्टेशन पर उतरने के बाद पटरी पार कर रहे तीन महिला, एक पुरुष और दो बच्चों सहित छह लोग विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई
60 views • 2025-12-07
...