मध्यप्रदेश में सरकार दो दिन खजुराहो से चलेगी।सीएम डॉ. मोहन यादव और पूरे मंत्रिमंडल के सदस्य सोमवार और मंगलवार को खजुराहो में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री आज विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे, जबकि मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।
सीएम डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रियों के साथ खजुराहो में दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभागवार समीक्षा करेंगे। सोमवार, 8 दिसंबर को समीक्षा बैठक की शुरुआत खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से होगी। इसके बाद औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, राजस्व, नगरीय विकास एवं आवास, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण और खनिज विभाग की समीक्षा की जाएगी।
कैबिनेट बैठक मंगलवार को
मंगलवार, 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।