मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को अपने परिवार के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व की सैर पर पहुंचे। यहां तड़के सबसे पहले सीएम मोहन ने एक साथ 10 कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके बाद पत्नी, बेटों-बहुओं के साथ जंगल सफारी का आनंद लिया।
इस दौरान हिनौता कैंप पहुंचकर सीएम मोहन ने परिवार के सदस्यों को लेकर यहां मौजूद हाथियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। यही नहीं, अनारकली नामक हथिनी की जुड़वा मादा हाथियों को दुलार दिया। आपको बता दें कि, पिछले दिनों जुड़वा हाथियों को जन्म देकर अनारकली हाथी चर्चा में आई थी।
CM ने सुनी गाइड्स की समस्याए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जंगल की सैर के दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व के गाइड्स से भी मुलाकात की। यहां सीएम ने उनकी समस्याएं भी जानी और सामने आईं कुछ समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री यादव सरकार की समीक्षा बैठक और कैबिनेट बैठक के लिए छतरपुर जिले के खजुराहो के लिए रवाना हो गए।