प्रभावित हर खेत का होगा सर्वे, किसान चिंता न करें: CM डॉ मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अतिवृष्टि से जहाँ भी फसलों को नुकसान हुआ है, वहाँ हर खेत का सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 3 hours ago
73
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अतिवृष्टि से जहाँ भी फसलों को नुकसान हुआ है, वहाँ हर खेत का सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। किसान भाई चिंता न करें, राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को रतलाम जिले की सैलाना तहसील के करिया गाँव में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक से प्रभावित फसलों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान श्री मनोहर लाल मालवीय और श्री राधेश्याम पाटीदार के खेतों में जाकर सोयाबीन की फसल का जायजा लिया और उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस संकट से किसानों को उबारेगी।


हम आपका साथ में चिंता मत करजो


हम आपका साथ में है, चिंता मत करजो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करिया गाँव में किसान राधेश्याम पाटीदार को ढांढस बँधाते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने राधे श्याम पाटीदार सहित अन्य किसानों के खेत में जाकर प्रभावित फसलों का मुआयना किया और कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ में हैं और सरकार से हर संभव मदद दी जाएगी।


किसान चौपाल में किया संवाद


खेतों में फसल निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान चौपाल में किसान भाइयों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति केन्द्र एवं प्रदेश सरकार संवेदनशील है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के हित के लिए किसान सम्मान निधि दी जा रही है। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा भी किसानों को सहायता राशि दी जा रही है। प्रदेश के 30 लाख किसानों को सोलर पंप प्रदान किए जायेंगे। गायों के लिए गौ शालाएं बनाई गई है जिससे निराश्रित गाय खेतों को नुकसान नहीं पहुंचा सकें। किसान भाई जरा भी चिंता न करें, सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जहां भी नुकसान हुआ है हर खेत का पारदर्शिता के साथ पूरा सर्वे होगा।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला कलेक्टर को खराब हुई फसलों का सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए। किसानों की मांग पर ग्राम रियावन से ग्राम कालूखेड़ा की सड़क बनाने की घोषणा भी की। भ्रमण के दौरान जिले के प्रभारी एवं जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रसादी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डे, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभुलाल चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Richa Gupta
ई-केवाईसी शीघ्र पूरा करें: नगरीय निकायों को शासन के निर्देश
नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्‍त श्री संकेत भोंडवे ने नगरीय निकायों को उनके क्षेत्र में पेंशनधारियों को समग्र आईडी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में अपर आयुक्त श्री कैलाश वानखेड़े ने नगरीय निकायों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
13 views • 47 minutes ago
Richa Gupta
प्रभावित हर खेत का होगा सर्वे, किसान चिंता न करें: CM डॉ मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अतिवृष्टि से जहाँ भी फसलों को नुकसान हुआ है, वहाँ हर खेत का सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
73 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश के 11 जिलों में आज बारिश के आसार,अन्य इलाकों में छाए रहेंगे बादल
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और तीन अन्य सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पचमढ़ी में 14 मिमी, नर्मदापुरम और सिवनी में 5-5 मिमी, मंडला में 3 मिमी और नरसिंहपुर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
77 views • 3 hours ago
Richa Gupta
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश में मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा
मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने मंत्रालय में प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूवर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा में प्रदेश में अनेक गतिविधियाँ आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक ली।
63 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
कपास उत्पादक किसानों के लिए धार का पीएम मित्रा पार्क खोलेगा समृद्धि के द्वार- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धार जिले में प्रथम पीएम मित्रा पार्क का शुभारंभ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि किसानों की मेहनत को वैश्विक पहचान दिलाने वाला ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने इसे प्रदेश के औद्योगिक भविष्य की आधारशिला और किसानों के लिए नई संभावनाओं का द्वार बताया।
59 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
किसान चिंता न करें प्रभावित हर खेत का होगा सर्वे- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अतिवृष्टि से जहां भी फसलों को नुकसान हुआ है, वहाँ हर खेत का सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। किसान भाई चिंता न करें, राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार को रतलाम जिले की सैलाना तहसील के करिया गाँव में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक से प्रभावित फसलों का अवलोकन किया।
28 views • 3 hours ago
Richa Gupta
वॉटर स्पोर्ट्स का एडवेंचर अब बनेगा गांधीसागर की नई पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जल ही जीवन है और जल से ही जीवन का यौवन है। जल से जुड़ी पर्यटन गतिविधियों का विकास हमारा लक्ष्य है।
50 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
लाड़ली बहनों के खातों में योजना की 28वीं किस्त ट्रांसफर,सीएम ने झाबुआ से जारी की राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी। सीएम ने 1.26 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की। इसके अलावा 31 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 48 करोड़ रुपये की राशि भी अंतरित की गई।
34 views • 19 hours ago
Ramakant Shukla
खंडवा में आया 3.0 तीव्रता का भूकंप,21 किलोमीटर दूर टाकली गांव रहा केंद्र
खंडवा जिले में शुक्रवार को भूकंप के झटके दर्ज किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है। भूकंप का हाईपोसेंटर 5 किलोमीटर गहराई में था, जबकि इसका एपिसेंटर खंडवा शहर से 21 किलोमीटर दूर टाकली गांव, जो कि कोहदड़ के पास स्थित है, वहां रहा।
48 views • 19 hours ago
Richa Gupta
मिशन कर्मयोगी में 2.30 लाख शिक्षक पंजीकृत, मिलेगा प्रशिक्षण
स्कूल‍ शिक्षा विभाग ने कार्यरत कर्मचारियों की संख्या के आधार पर पंजीकरण कर मिशन कर्मयोगी में 55 विभागों में 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
79 views • 21 hours ago
...