मध्यप्रदेश के 11 जिलों में आज बारिश के आसार,अन्य इलाकों में छाए रहेंगे बादल
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और तीन अन्य सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पचमढ़ी में 14 मिमी, नर्मदापुरम और सिवनी में 5-5 मिमी, मंडला में 3 मिमी और नरसिंहपुर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।


Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
78
0

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और तीन अन्य सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पचमढ़ी में 14 मिमी, नर्मदापुरम और सिवनी में 5-5 मिमी, मंडला में 3 मिमी और नरसिंहपुर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।
उत्तरी आंध्रप्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। यह प्रणाली रविवार तक छत्तीसगढ़ से होते हुए उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है, जिसका असर मध्यप्रदेश के मौसम पर भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम