उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अनुमान, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ में अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में इस समय मानसून पूरी सक्रियता के साथ प्रभावी है। बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और बांग्लादेश से सटे क्षेत्रों में बने कम दबाव के सिस्टम के चलते प्रदेश में एक साथ तीन मौसम प्रणाली सक्रिय हो गई हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 6 hours ago
59
0

मध्यप्रदेश में इस समय मानसून पूरी सक्रियता के साथ प्रभावी है। बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और बांग्लादेश से सटे क्षेत्रों में बने कम दबाव के सिस्टम के चलते प्रदेश में एक साथ तीन मौसम प्रणाली सक्रिय हो गई हैं।इसके साथ ही दक्षिण राजस्थान से होकर बंगाल की खाड़ी तक मानसूनी ट्रफ लाइन गुजर रही है, जो मध्यप्रदेश के मध्य हिस्सों से होकर गुजर रही है। इसी के परिणामस्वरूप अरब सागर से आ रही नमी वातावरण में तेजी से आद्रता बढ़ा रही है, जिससे कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना बन रही है।
अगले 48 घंटे उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अनुमान
आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। विशेष रूप से नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर और इनके आसपास के क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम