


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को दी जा रही 5 साल की आयु सीमा छूट की सुविधा पूर्ण रूप से समाप्त कर दी है। यह फैसला मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में लिया गया है।सोमवार को आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि अब ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी भी सामान्य वर्ग की तरह अधिकतम 40 वर्ष की आयु तक ही आवेदन कर सकेंगे। फरवरी 2022 से अब तक उन्हें अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की तर्ज पर 45 वर्ष तक की छूट दी जा रही थी।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सुविधा तत्काल प्रभाव से समाप्त
आयोग की ओर से बताया गया है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद यह सुविधा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। इसका प्रभाव उन सभी परीक्षाओं पर पड़ेगा, जो प्रक्रियाधीन हैं। आयोग ने यह भी संकेत दिया है कि 1 जनवरी 2025 तक 40 वर्ष से अधिक आयु वाले ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी आगामी परीक्षाओं में पात्र नहीं होंगे। इस निर्णय से 2022 से अब तक आयु छूट के आधार पर चयनित ईडब्ल्यूएस अयर्थियों की नियुक्तियों की वैधता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आयोग को ऐसे चयन रद्द करने की प्रक्रिया अपनानी पड़ सकती है।