


सहारा की 310 एकड़ बेशकीमती जमीन का औने-पौने दाम में सौदा करने के मामले की जांच अब हाईकोर्ट के निगरानी में होगी। इसके लिए शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने EOW से केस डायरी और अब तक की कार्रवाई पर शपथ-पत्र भी मांगा है। सुनवाई 28 जुलाई को होगी।
पहले शिकायत, फिर जांच, नहीं निकला नतीजा, मामला अब हाईकोर्ट पहुंचा
जनवरी में शिकायत के बाद EOW जांच शुरू की, पर ठोस नतीजा नहीं आया तो मामला हाईकोर्ट पहुंचा। इस गड़बड़झाले में ईडी भी सक्रिय हो गई है। ईडी ने सहारा समूह व जुड़ी संस्थाओं पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सहारा के अध्यक्ष की मुख्य प्रबंधन टीम के कार्यकारी निदेशक अनिल अब्राहम सहित एक अन्य शामिल हैं। ईओडब्ल्यू भी पहले अब्राहम से पूछताछ कर चुकी है। बताते हैं, भोपाल, कटनी, जबलपुर की जमीन कासौदा औने-पौने दामों में अब्राहम की जानकारी में रहते हुए हुआ।