


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने दुबई दौरे के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को भारत मार्ट का दौरा करेंगे। यह मार्ट भारतीय एमएसएमई उत्पादों के वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख मंच है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर मध्यप्रदेश को अंतरराष्ट्रीय व्यापार नेटवर्क से जोड़ने की संभावनाओं पर मंथन करेंगे। मुख्यमंत्री यादव इस दौरान भारतीय लघु, मध्यम एवं कुटीर उद्योगों (एमएसएमई) को वैश्विक मंच दिलाने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
डॉ. यादव की दुबई यात्रा के दौरान प्रमुख लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से भी उनकी मुलाकात प्रस्तावित है। इस बैठक में मध्यप्रदेश को लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित करने और निवेश आकर्षित करने को लेकर संवाद होगा। माना जा रहा है कि सरकार की योजना प्रदेश में औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने की दिशा में तेजी से काम करने की है।
मुख्यमंत्री दुबई दौरा संपन्न करने के पश्चात अब स्पेन की ओर प्रस्थान करेंगे। उनका यह दौरा 16 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा, जिसके दौरान वे स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस यात्रा के दौरान डॉ. यादव वैश्विक निवेशकों के साथ मध्यप्रदेश में निवेश, तकनीकी सहयोग और रोजगार सृजन की संभावनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे।