मध्यप्रदेश में मंडी और सहकारिता चुनाव कराए जाने की संभावनाएँ तेज हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकार नए साल में इन चुनावों की आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
12 साल से नहीं हुए मंडी–सहकारिता चुनाव
प्रदेश में पिछले कई वर्षों से मंडी समितियों के चुनाव लंबित हैं, जिसे लेकर किसान लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं। हाल ही में संगठन और सरकार के शीर्ष स्तर पर हुई बैठकों में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई है। इसके बाद चुनाव कराने को लेकर सहमति बनती दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक मंडी समिति चुनाव पिछले 13 सालों से और सहकारिता चुनाव 12 सालों से नहीं हुए हैं।
सूत्र बताते हैं कि शासन स्तर पर आवश्यक तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई हैं और नए साल की शुरुआत में चुनाव प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इससे किसानों की लंबी प्रतीक्षा समाप्त होने की उम्मीद है। जानकारों के अनुसार मंडी और सहकारिता चुनाव की प्रक्रिया जनवरी 2026 से शुरू हो सकती है।