मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में स्कूल के वाशरूम में लगे CCTV कैमरों का मुद्दा उठा। बीजेपी विधायक राजेंद्र पांडे ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में रतलाम के निजी स्कूलों से जुड़ी गंभीर घटनाओं का ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि एक स्कूल में वाशरूम में CCTV कैमरे पाए गए, एक मामले में छात्र तीसरी मंजिल से कूद गया था और रतलाम के एक अन्य स्कूल में रेप की घटना भी सामने आ चुकी है।
FIR और निलंबन की कार्रवाई
विधायक पांडे द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि संबंधित निजी स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं, संस्थान ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, 3 दिसंबर को स्कूल को निलंबित करने के लिए ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया है।
निजी स्कूलों में अनियमितताएँ और शिकायतें
विधायक ने कहा कि कई निजी स्कूल छात्रों और अभिभावकों को प्रताड़ित कर रहे हैं, वाशरूम में CCTV कैमरे लगाना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने आरोप लगाया कि CBSE स्कूल DEO के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेते और उन पर राज्य सरकार का पर्याप्त नियंत्रण नहीं दिखता।
NOC वापस लेने की चेतावनी
जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि घटना में जिस छात्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई थी, उस मामले पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सभी स्कूलों में मोबाइल के दुरुपयोग और सुरक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि CBSE स्कूलों को राज्य सरकार NOC जारी करती है, और यदि किसी स्कूल में गंभीर शिकायत मिलती है, तो सरकार उसकी NOC वापस ले लेगी।