पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 महिला नक्सलियों को किया गिरफ्तार
नारायणपुर जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पारो हप्का और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी माड़ डिवीजन के कुतुल एलओएस में सक्रिय थीं। मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।


Ramakant Shukla
Created AT: 09 जुलाई 2025
121
0

नारायणपुर जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पारो हप्का और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी माड़ डिवीजन के कुतुल एलओएस में सक्रिय थीं। मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने कोहकामेटा थाना क्षेत्र में दो महिला नक्सलियों को पकड़कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पारो हप्का और सुनीता मंडावी लंबे समय से जनताना सरकार के विस्तार, युवाओं की भर्ती, माओवाद के प्रचार-प्रसार और पुलिस पर हमले की साजिशों में शामिल थीं।
पुलिस ने नक्सलियों के कब्जे से 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक, 2 बीजीएल बम, 1 टिफिन बम, 1 डेटोनेटर, 24 पेंसिल सेल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम