रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री, राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित IIM में आयोजित डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल और कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने किया।
Ramakant Shukla
Created AT: 2 hours ago
26
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित IIM में आयोजित डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल और कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने किया।
IIM में आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में कुल 8 सत्र रखे गए हैं। पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और तीसरे दिन दो सत्र आयोजित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनमें से शनिवार और रविवार को होने वाले छह सत्रों में भाग लेंगे।
29 नवंबर को पीएम मोदी सुबह 8 बजे से रात 8:30 बजे तक कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे। वहीं 30 नवंबर को वे सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। इसके बाद 30 नवंबर को शाम 5 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम