केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम समेत कई नेताओं ने किया स्वागत
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 28 से 30 नवंबर तक 60वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस अवसर पर गुरुवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री दयालदास बघेल, श्यामबिहारी जायसवाल और गजेन्द्र यादव ने अमित शाह का स्वागत किया।
Ramakant Shukla
Created AT: 1 hour ago
21
0
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 28 से 30 नवंबर तक 60वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस अवसर पर गुरुवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री दयालदास बघेल, श्यामबिहारी जायसवाल और गजेन्द्र यादव ने अमित शाह का स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रायपुर आएंगे। छत्तीसगढ़ में यह देश का बड़ा सम्मेलन है और यह सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक होगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम