राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली 60वीं अखिल भारतीय DGP–IG कॉन्फ्रेंस के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नवा रायपुर आगमन को देखते हुए शहर का ट्रैफिक प्लान पूरी तरह बदल दिया गया है। इस अवधि में भारी वाहनों को नवा रायपुर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। नवा रायपुर क्षेत्र में सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। कलेक्टर ने आदेश जारी कर नागरिकों से नियमों का पालन करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
शुरू हो रही 60वीं DGP–IG कॉन्फ्रेंस को लेकर पुलिस और प्रशासन पूर्ण सतर्कता में हैं। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, NSA अजीत डोभाल, देशभर के DGP–IG और कई केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
तीन दिनों तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 28, 29 और 30 नवंबर को सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक नवा रायपुर में मध्यम और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इन वाहनों पर पूर्ण रोक—
ट्रक
कंटेनर
ट्रैक्टर-ट्रॉली
छोटे वाहन, निजी कारें, दोपहिया और अन्य सामान्य यातायात को वैकल्पिक रूट से अनुमति दी जाएगी।