छत्तीसगढ़ में DGP-IG कॉन्फ्रेंस, रायपुर पहुंचे NSA अजीत डोभाल, पीएम मोदी रात में आएंगे
नवा रायपुर के IIM में आयोजित होने वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में वीवीआईपी और वरिष्ठ अधिकारी रायपुर पहुंचे। गुरुवार देर रात एयरपोर्ट पर काफी गहमागहमी देखने को मिली। आज शुक्रवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर पहुंचने की संभावना है। उनके आगमन के दौरान एयरपोर्ट के आने वाले मार्ग को कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा।
Ramakant Shukla
Created AT: 2 hours ago
52
0
नवा रायपुर के IIM में आयोजित होने वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए वरिष्ठ अधिकारी रायपुर पहुंचे। गुरुवार देर रात एयरपोर्ट पर काफी गहमागहमी देखने को मिली। आज शुक्रवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर पहुंचने की संभावना है। उनके आगमन के दौरान एयरपोर्ट के आने वाले मार्ग को कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा।
28 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन आज होने वाला है। इससे पहले NSA अजीत डोभाल, रॉ चीफ पराग जैन और आईबी चीफ तपन डेका वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ले रहे हैं।
कॉन्फ्रेंस के पहले दिन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार बैठकें होंगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार रात ही रायपुर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज रात रायपुर आएंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम