उफनती मैनी नदी में बहे 2 बच्चों समेत 4 लोग, 20 घंटे से जारी है तलाश
उत्तर छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जशपुर जिले की सीमा से लगे सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब ढोढ़ागांव के पास मैनी नदी में तीन महिलाएं और दो मासूम बच्चे बह गए। 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 20 जून 2025
219
0
...

उत्तर छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जशपुर जिले की सीमा से लगे सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब ढोढ़ागांव के पास मैनी नदी में तीन महिलाएं और दो मासूम बच्चे बह गए। 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ढोढ़ागांव निवासी सोमारी, अंकिता और उसके दो बच्चे बिनावती और अरसय गुरुवार दोपहर को खुखड़ी-पुटु (जंगली कंदमूल) लेने नदी पार कर जंगल की ओर गए थे। सुबह से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही थी। शाम को जब वे वापस लौट रहे थे, उसी दौरान मैनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया।चारों ने नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव में बह गए।

ग्रामीणों ने दूर से देखा नदी पार करते, नहीं लौटने पर शुरू हुई तलाश

शाम तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की। कुछ लोगों ने उन्हें खेत की ओर से नदी में उतरते हुए देखा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। केरजू चौकी प्रभारी राजेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए अंबिकापुर से एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। साथ ही तहसीलदार और राजस्व विभाग का अमला भी मौके पर पहुंच चुका है। नदी के दोनों किनारों पर लगातार खोजबीन की जा रही है।

क्षेत्र में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे नदी का जलस्तर लगातार बढ़ा हुआ है। इसी कारण बचाव कार्य में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

तहसीलदार, सीतापुर ने बताया कि चारों लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है और आसपास के ग्रामीणों को भी सतर्क किया गया है, ताकि किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
रायपुर से भोपाल के लिए डेली फ्लाइट, जयपुर-राजकोट रूट पर भी बढ़ी मांग
त्योहारी सीजन में हवाई यात्रियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए रायपुर एयरपोर्ट पर नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। अब रायपुर से भोपाल के बीच 20 सितंबर से रोजाना फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी। अभी तक यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) संचालित हो रही थी। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इंडिगो ने इसे डेली फ्लाइट में बदलने का निर्णय लिया है।
72 views • 11 hours ago
Ramakant Shukla
बाढ़ प्रभावितों से मिले सीएम विष्णुदेव साय, दंतेवाड़ा और बस्तर में राहत कार्यों का लिया जायज़ा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा और बस्तर का हवाई सर्वेक्षण एवं जमीनी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन कर राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रभावित प्रत्येक परिवार तक सहायता समय पर पहुंचे और इसमें किसी तरह की कोताही न हो।
85 views • 2025-09-01
Ramakant Shukla
CM विष्णुदेव साय का बस्तर दौरा,बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को बस्तर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राज्य सरकार के मंत्री केदार कश्यप और टंक राम वर्मा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री बस्तर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और बाढ़ पीड़ितों की सहायता को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।
103 views • 2025-09-01
Ramakant Shukla
रायपुर में आज से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार, 1 सितंबर से शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम को सख्ती से लागू कर दिया गया है। अब कोई भी बाइक या स्कूटी चालक बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं भरवा सकेगा।
111 views • 2025-09-01
Ramakant Shukla
रायपुर से बिलासपुर तक झमाझम बरसात, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में मानसून ने फिर से जोरदार वापसी की है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 सितंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। रायपुर, बिलासपुर सहित आसपास के इलाकों में मौसम ने करवट ली है।
109 views • 2025-09-01
Ramakant Shukla
CM विष्णुदेव साय ने सुनी ‘मन की बात’, कहा- हर माह देती है नई प्रेरणा, विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी करें योगदान…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण आज नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद उद्योग एवं व्यापार परिसर के कन्वेंशन सेंटर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री लखन देवांगन, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक इंद्र कुमार साहू तथा छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और नागरिक उपस्थित थे।
55 views • 2025-08-31
Ramakant Shukla
उफान पर गोदावरी नदी, बीजापुर-हैदराबाद नेशनल हाईवे-163 24 घंटे से बंद
लगातार हो रही भारी बारिश और गोदावरी नदी के उफान ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित टेकलगुड़म नाला में जलस्तर को खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है। इसके चलते बीजापुर से हैदराबाद को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-163 पिछले 24 घंटों से पूरी तरह बंद है।
62 views • 2025-08-31
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज, 5 सितंबर तक झमाझम बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ में अगस्त के अंतिम दिन से मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। मानसून द्रोणिका अब दक्षिण की ओर सक्रिय हो चुकी है, जिसके चलते आने वाले सप्ताह में वर्षा की गतिविधियों में इजाफा होगा। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 2 से 5 सितंबर के बीच उत्तर छत्तीसगढ़, विशेषकर बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इससे किसानों को राहत मिलने के साथ-साथ गर्मी और उमस से भी निजात मिलेगी।
102 views • 2025-08-31
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को मिली नई स्थायी अध्यक्ष, पूर्व IAS रीता शांडिल्य को सौंपी गई जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) का स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
79 views • 2025-08-29
Durgesh Vishwakarma
OBC समाज से आते हैं मोदी जी, इसलिए अपमान करती है कांग्रेस - सीएम विष्णुदेव साय
सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस और राजद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओबीसी समाज से होने के कारण अपमान करने का आरोप लगाया। कहा- बिहार की जनता देगी जवाब।
60 views • 2025-08-29
...