श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ में 10 ट्रेनों का स्टॉपेज
राजनांदगांव जिले में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं।हर साल लाखों श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ आते हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 26 मार्च 2025
227
0

राजनांदगांव जिले में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं।
हर साल लाखों श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ आते हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं।
10 ट्रेनों का स्टॉपेज
रेलवे ने डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज और 2 लोकल ट्रेनों का विस्तार किया है।
यह व्यवस्था 30 मार्च से 6 अप्रैल तक लागू रहेगी। इससे बिलासपुर और नागपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। ट्रस्ट ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और जलपान की सुविधाओं को प्राथमिकता दी है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम