


जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम पर मंगलवार को अर्धकुमारी के पास हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। रियासी के परमवीर सिंह ने बुधवार सुबह इसकी पुष्टि की।
मंगलवार देर रात तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर थी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं, खराब मौसम को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।
मंगलवार को जम्मू में 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। घरों और खेतों में पानी भर गया है, जबकि लैंडस्लाइड के कारण कई पुल और सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
अब तक 3500 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन, पुलिस, NDRF, SDRF और भारतीय सेना लगातार जुटी हुई हैं।
नॉर्दर्न रेलवे ने एहतियातन जम्मू-कटरा रूट पर चलने वाली और यहां रुकने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, 27 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। हालांकि, कटरा-श्रीनगर रूट पर ट्रेन सेवा फिलहाल चालू है।