


महाराष्ट्र के वसई-विरार में मंगलवार और बुधवार (27-28 अगस्त) की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हुआ। विरार ईस्ट के विजय नगर स्थित गणपति मंदिर के पास एक चार मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 9 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है।
देर रात करीब 1:00 बजे रमाबाई अपार्टमेंट नाम की यह इमारत गिरी। आशंका है कि मलबे में अब भी 15 से 20 लोग फंसे हो सकते हैं, हालांकि यह संख्या और बढ़ सकती है।
स्वामी समर्थ नगर, रामू कंपाउंड, नारंगी फाटा इलाके में स्थित इस इमारत की चौथी मंजिल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है। हादसे के तुरंत बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
10 साल पुरानी थी बिल्डिंग
बताया जा रहा है कि रमाबाई अपार्टमेंट करीब 10 साल पहले बनाई गई थी और नगर निगम ने इसे पहले ही 'बेहद खतरनाक' इमारत घोषित कर दिया था। हादसे के बाद बिल्डिंग पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
रेस्क्यू में आ रही है भारी दिक्कत, संकरी गली बनी बाधा
विधायक स्नेहा पंडित दुबे ने जानकारी दी कि घटना स्थल पर सड़कें बेहद संकरी हैं, जिस कारण न तो एंबुलेंस और न ही जेसीबी मशीनें मौके तक पहुंच पा रही हैं। एनडीआरएफ की टीम को हाथों से मलबा हटाकर राहत कार्य करना पड़ रहा है, जिससे ऑपरेशन में समय लग रहा है।
फिलहाल एनडीआरएफ, मनपा और पुलिस की टीमें मिलकर राहत कार्य में जुटी हुई हैं। मौके पर 20-25 अतिरिक्त जवानों के साथ एनडीआरएफ की एक और टीम भेजी गई है।
मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की जरूरत है, लेकिन मशीन वहां तक पहुंच नहीं पा रही, जिससे राहत कार्य में बाधा आ रही है। स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।