


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक लोकभवन में आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें सीएम योगी और सभी मंत्री शामिल होंगे। इस बार की बैठक कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें प्रदेश सरकार कई बड़े फैसलों पर मुहर लगा सकती है।
कैबिनेट बैठक में संभल की न्यायिक रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिस पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है। रिपोर्ट के आधार पर संभल में किसी बड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया जा सकता है।
इसके साथ ही बैठक में पैतृक संपत्ति के बंटवारे के लिए मात्र 5,000 रुपये के शुल्क पर रजिस्ट्री कराने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। प्रदेश की नई निर्यात नीति को भी हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।
नगर विकास विभाग के उस प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल सकती है, जिसके तहत लखनऊ और कानपुर के लिए 100-100 ई-बसें खरीदी जाएंगी।