


उत्तरप्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ को बड़ा उपहार दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि अब प्रदेश के सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और रसोइया को कैशलेस चिकित्सा उपचार की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शिक्षकों की वर्षों की निस्वार्थ सेवा को देखते हुए सरकार ने उनके स्वास्थ्य को लेकर यह ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जो जल्द ही अपनी सिफारिशें देगी।
अब इलाज के खर्च की नहीं होगी चिंता
सरकार ने स्पष्ट किया है कि अब इन कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की सामान्य या गंभीर बीमारी के इलाज के दौरान पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। सभी प्रकार का इलाज पूरी तरह कैशलेस होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि शिक्षा मित्र, अनुदेशक और विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को भी इस योजना में सम्पूर्ण रूप से शामिल किया जाएगा।