छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर जारी, एक दिन बाद सर्दी से राहत के आसार
छत्तीसगढ़ मे कड़ाके की सर्दी से फिलहाल अभी कोई राहत की संभावना नहीं है। मंगलवार को बिलासपुर का गौरेला पेंड्रा मरवाही सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दंतेवाड़ा में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 30.5 डिग्री रहा।


Ramakant Shukla
Created AT: 15 जनवरी 2025
7325
0

छत्तीसगढ़ मे कड़ाके की सर्दी से फिलहाल अभी कोई राहत की संभावना नहीं है। मंगलवार को बिलासपुर का गौरेला पेंड्रा मरवाही सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दंतेवाड़ा में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 30.5 डिग्री रहा।
रात में ठंड से मामूली राहत की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटे में सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी। हालांकि अगले चार दिनों तक रात का टेम्प्रेचर 2-3 डिग्री तक धीरे-धीरे बढ़ेगा यानी ठंड से रात में मामूली राहत मिल सकती है। साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर कोहरा छाए रने की संभावना है।इन जिलों में रहा सबसे कम तापमान
गौरेला पेड्रा मरवाही (6.6), पेंडा रोड (6.6) और अम्बिकापुर (7.2) में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया। प्रदेश में इन स्थानों पर सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। हालांकि, इन जिलों में दिन में लोगों को सर्दी से राहत मिली। आईएमडी के अनुसार इन जिलों में अभी कुछ दिन और सर्दी से राहत के आसार नहीं हैं।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम