


मध्य प्रदेश के लाखों आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों के लिए आज से एक नई सुविधा शुरू हो रही है, जो उनके इलाज से जुड़े अनुभव को और अधिक सरल और सुलभ बनाएगी। राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव “आस्क आयुष्मान” चैटबोट का शुभारंभ करेंगे। यह अत्याधुनिक सुविधा सातों दिन, 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और कार्डधारकों को केवल व्हाट्सऐप पर एक संदेश भेजकर अपने स्वास्थ्य लाभों की पूरी जानकारी हासिल करने की सुविधा देगी।
इस चैटबोट के माध्यम से आयुष्मान कार्डधारक अपने वॉलेट में उपलब्ध 5 लाख रुपये के वार्षिक कवरेज में से कितना बैलेंस शेष है, यह तुरंत देख सकेंगे। साथ ही, यह सुविधा उन्हें उनके आसपास स्थित नजदीकी आयुष्मान-मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची और वहां उपलब्ध इलाज की सेवाओं की जानकारी भी देगी। अब हितग्राहियों को अस्पतालों के चक्कर लगाने या लंबी प्रक्रियाओं से गुजरने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सारी जानकारी उनके मोबाइल स्क्रीन पर होगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया जाएगा। पीपीपी मॉडल के तहत बैतूल, पन्ना, धार और कटनी में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इससे प्रदेश के दूरस्थ जिलों में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा।
सरकार का मानना है कि डिजिटल माध्यम से इस तरह की पहल न केवल मरीजों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि पारदर्शिता और समय की बचत भी सुनिश्चित करेगी। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश में करोड़ों लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के संकल्प को यह तकनीकी कदम और मजबूती देगा।