


राजधानी भोपाल में हुई 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' वर्कशॉप में 25 युवा प्रतिभागियों का चयन दिल्ली जाने के लिए होना है। जबकि 75 प्रतिभागी दिल्ली जाने की दौड़ से बाहर हो गए हैं। भाजपा ने भोपाल में एक वर्कशॉप कराई थी, जिसके लिए प्रदेश के 749 नौजवान ने ऑनलाइन आवेदन किया था। पार्टी ने इनमें से 100 लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया और वर्कशॉप में शामिल होने के बाद यह संख्या 25 बची है।
इनका चयन किस आधार पर हुआ है। और बाकी लोग क्यों रिजेक्ट कर दिए गए? इस पर पार्टी भले ही आधिकारिक तौर पर कुछ कहने से बचे लेकिन भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि इन 25 युवाओं के चयन में अलग-अलग मानदंड तय किए गए हैं।
बीजेपी फ्यूचर फोर्स को लेकर आगे का प्लान
बीजेपी ने 'आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' नाम की वर्कशॉप ने चयनित युवा इंडर्स्ट्रीलियस्ट से लेकर आईआईटीयन, सीए, एडवोकेट, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स सोशल वर्कर और जर्नलिस्ट के ग्रुप को दिल्ली पहुंचाने का प्लान बनाया है। अब दिल्ली में संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इन्हें संसदीय कार्यप्रणाली की जानकारी देंगे। वहीं दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं से भी संवाद किया जाएगा। भाजपा इन प्रोफेशनल्स को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलवाने की प्लानिंग कर रही है, लेकिन यह तय नहीं हो पाया है।