CM मोहन के बेटे की शादी का कार्ड बटोर रहा सुर्खिया
सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव की शादी को अब गिनती के दिन बचे हैं। इसी बीच सीएम के बेटे का शादी का कार्ड सामने आया है जो काफी अलग है। डॉक्टर इशिता से सीएम की बेटे की शादी 30 नवंबर को होगी। शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
Sanjay Purohit
Created AT: 1 hour ago
57
0
CM मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव की शादी को अब गिनती के दिन बचे हैं। इसी बीच सीएम के बेटे का शादी का कार्ड सामने आया है जो काफी अलग है। डॉक्टर इशिता से सीएम की बेटे की शादी 30 नवंबर को होगी। शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
शादी कार्ड में निमंत्रण देते हुए मोहन यादव ने लिखा
आपका आगमन हमारा और नवदंपत्तियों का परम सौभाग्य होगा। सभी नवदंपत्ति आपके आशीर्वाद से अभिषिंचित होकर सौभाग्यशाली होंगे। आपके पधारने से कार्यक्रम की गरिमा भी अभिवृद्धि होगी। आपके शुभाशीष के आकांक्षी...उपहार के लिये क्षमा… आपका आशीर्वाद ही नवयुगल हेतु अमूल्य उपहार है।
शादी में 5 दिन का कार्यक्रम होगा जो 26 नवंबर से वीआईपी आवास पर गणेश पूजन से शुरु हो गया है। इस तरह से 30 नवंबर की शाम अथर्व होटल में रिसेप्शन होगा जिसमें कई दिग्गज शिरकत करेंगे। लिहाजा कार्ड बहुत ही खास और अलग किस्म का है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम