आरोपी सलमान की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हमारी पकड़ से कोई भी अपराधी बच नहीं सकता, यह बिल्कुल पक्की बात है।”सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन के लिए जानी जाती है और शासन की व्यवस्थाओं के अनुरूप हर नागरिक को अपना जीवन जीना चाहिए। लेकिन जो लोग कानून व्यवस्था का पालन नहीं करते, सरकार ऐसे अपराधियों से निपटना भी जानती है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस सलमान ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध किया था, उसे पुलिस किसी भी हाल में नहीं छोड़ने वाली थी। सीएम ने कहा कि यदि कार्रवाई में ज़रा भी ढिलाई होती, तो सरकार उसे स्वीकार नहीं करती। डॉ. मोहन यादव ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस द्वारा सलमान को पकड़ने से यह साबित हो गया है कि अपराधी चाहे कितना भी चालाक हो, सरकार और पुलिस की पकड़ से बच नहीं सकता।