टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान, जानें सचिन, विराट और गांगुली किस नंबर पर हैं
सुनील ने भारत के लिए टेस्ट में 47 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए 11 शतक लगाए हैं।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 30 जनवरी 2025
198
0
...

भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गजों ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है। अभी टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में है। लेकिन क्या आपको पता है कि टेस्ट में कप्तानी करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए हैं। तो चलिए एक नजर टॉप 5 खिलाड़ियों पर डालते हैं।


विराट कोहली


टेस्ट में भारत के लिए कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का काम विराट कोहली ने किया है। विराट ने कुल मिलाकर 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और इस दौरान 20 सेंचुरी जड़ने का काम किया है। कोहली ने इस दौरान भारत के लिए 5864 रन बनाए हैं। उनका कप्तानी करते हुए सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रन है।


सुनील गावस्कर


भारत के शानदार खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सुनील ने भारत के लिए टेस्ट में 47 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए 11 शतक लगाए हैं। सुनील गावस्कर ने अपनी कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में 3449 रन बनाए हैं।


मोहम्मद अजहरुद्दीन


इस मामले में तीसरा नंबर मोहम्मद अजहरुद्दीन का आता है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम की कप्तानी 47 टेस्ट मैचों में की है। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 9 शतक आए हैं। उन्होंने कप्तानी करते हुए भारत के लिए 2856 रन बनाए हैं। अपनी कप्तानी में ही उन्होंने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन भी बनाया था।


सचिन तेंदुलकर


सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने केवल 25 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है। इस दौरान उन्होंने 7 शतक लगाए हैं। अपनी कप्तानी में सचिन ने टेस्ट में 2054 रन बनाने का काम किया है।


एमएस, गांगुली और नवाव


इसके बाद अगर बात करें तो भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करते हुए एमएस धोनी, सौरव गांगुली और नवाव पटौदी जूनियर ने भी 5 शतक लगाने का काम किया है।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Sports

See all →
Durgesh Vishwakarma
BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 'पद्म श्री' मिलने पर दी बधाई
अश्विन क्रिकेट की दुनिया के शानदार स्पिनरों में से एक रहे हैं। आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा की।
86 views • 17 hours ago
Durgesh Vishwakarma
वैभव की पारी देख सूर्या हुए हैरान, युवराज सिंह ने बताया चमकता सितारा
जब वैभव ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 14 साल के बैटर को बधाई दी। यूसुफ पठान ने लिखा है कि, मेरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए वैभव सूर्यवंशी को बधाई! खास बात यह है कि उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यह किया।
124 views • 22 hours ago
Durgesh Vishwakarma
रोहित शर्मा हुए वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के मुरीद, हिटमैन ने वैभव की पारी को बताया 'क्लास'
14 साल के वैभव की शानदार पारी पर अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। वैभव ने अपनी पारी से पूरे देश का दिल जीत लिया। सबकी तरह ही रोहित शर्मा भी सूर्यवंशी के मुरीद हो गए।
31 views • 22 hours ago
Durgesh Vishwakarma
IPL में ऐतिहासिक शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी बोले - मैं ज्यादा नहीं सोचता, मैं सिर्फ खेलने पर ध्यान लगाता हूं
IPL में ऐतिहासिक शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि, यह बहुत अच्छा अहसास है। यह आईपीएल में मेरा पहला शतक है और यह मेरी तीसरी पारी है। टूर्नामेंट से पहले अभ्यास के बाद यहां परिणाम दिखा है।
82 views • 22 hours ago
Durgesh Vishwakarma
वैभव सूर्यवंशी की आतिशी पारी देख सचिन तेंदुलकर भी हैरत में, बोले - वैभव का निडर दृष्टिकोण, एक शानदार पारी
राजस्थान रॉयल्स की टीम यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही। वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। वहीं, जायसवाल ने 70 रन, नीतिश राणा 4 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, रयान पराग ने 15 गेंद पर 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
76 views • 22 hours ago
Durgesh Vishwakarma
IPL में क्रिकेट का नया 'वैभव', सूर्यवंशी ने शतक लगाकर बनाए कई रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नहीं पूरे क्रिकेट इतिहास के सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। प्रोफेशनल क्रिकेट में कभी किसी खिलाड़ी ने 14 साल की उम्र में शतक नहीं ठोका है।
75 views • 22 hours ago
Durgesh Vishwakarma
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया, RCB ने पाइंट्स टेबल में टॉप पर जमाया कब्जा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 चौके जड़े। वहीं, क्रुणाल पांड्या ने 9 साल बाद अर्धशतक जड़ने का कमाल किया। क्रुणाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली।
148 views • 2025-04-28
Durgesh Vishwakarma
सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार एमएस धोनी बोले - 155 का स्कोर न्यायसंगत नहीं था, हम 15-20 रन कम रह गए
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान धोनी ने डेवाल्ड ब्रेविस की निडर पारी की भी तारीफ करते हुए कहा कि, डेवाल्ड ब्रेविस ने नाजुक मौके पर सीएसके के लिए तेज पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 42 रन बनाए।
295 views • 2025-04-26
Durgesh Vishwakarma
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पांच विकेट से हराया
CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए। इसके जवाब में SRH ने 8 गेंद शेष रहते यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
63 views • 2025-04-26
Durgesh Vishwakarma
IPL 2025: प्लेऑफ की रेस और ज्यादा दिलचस्प हुई
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने अब तक के सीजन में 8 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स और शानदार +1.104 नेट रन रेट के साथ टॉप पर हैं। दो और जीत से प्लेऑफ में क्वालिफाई करना तय होगा।
3986 views • 2025-04-26
...