


भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गजों ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है। अभी टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में है। लेकिन क्या आपको पता है कि टेस्ट में कप्तानी करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए हैं। तो चलिए एक नजर टॉप 5 खिलाड़ियों पर डालते हैं।
विराट कोहली
टेस्ट में भारत के लिए कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का काम विराट कोहली ने किया है। विराट ने कुल मिलाकर 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और इस दौरान 20 सेंचुरी जड़ने का काम किया है। कोहली ने इस दौरान भारत के लिए 5864 रन बनाए हैं। उनका कप्तानी करते हुए सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रन है।
सुनील गावस्कर
भारत के शानदार खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सुनील ने भारत के लिए टेस्ट में 47 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए 11 शतक लगाए हैं। सुनील गावस्कर ने अपनी कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में 3449 रन बनाए हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन
इस मामले में तीसरा नंबर मोहम्मद अजहरुद्दीन का आता है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम की कप्तानी 47 टेस्ट मैचों में की है। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 9 शतक आए हैं। उन्होंने कप्तानी करते हुए भारत के लिए 2856 रन बनाए हैं। अपनी कप्तानी में ही उन्होंने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन भी बनाया था।
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने केवल 25 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है। इस दौरान उन्होंने 7 शतक लगाए हैं। अपनी कप्तानी में सचिन ने टेस्ट में 2054 रन बनाने का काम किया है।
एमएस, गांगुली और नवाव
इसके बाद अगर बात करें तो भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करते हुए एमएस धोनी, सौरव गांगुली और नवाव पटौदी जूनियर ने भी 5 शतक लगाने का काम किया है।