इंडियन ऑयल में निकली अप्रेंटिस की भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई और सेलेक्शन प्रोसेस
इंडियन ऑयल कंपनी में 400 से अधिक पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकली है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 फरवरी तक आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिस के अलग-अलग ट्रेड के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है.
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 10 hours ago
58
0

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सैकड़ों पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी इस सरकारी कंपनी में अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी, जो 13 फरवरी 2025 को खत्म होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत अप्रेंटिस के कुल 456 पद भरे जाएंगे.

शैक्षणिक योग्यता क्या हैं?

  1. ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) के लिए उम्मीदवार के पास मैट्रिक के साथ-साथ एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त 2 साल का रेगुलर आईटीआई (फिटर) कोर्स होना चाहिए.
  2. टेक्नीशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल) के लिए एआईसीटीई/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसी तरह अप्रेंटिस के अलग-अलग ट्रेड के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है.

उम्र सीमा क्या है?

उम्मीदवारों की उम्र सीमा 31 जनवरी 2025 तक 18 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि कुछ कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी मिलेगी. जैसे, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्ति) उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट मिलेगी, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र में 15 साल तक की छूट मिलेगी और ओबीसी-एनसीएल (अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों को 13 साल तक की छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया क्या है?

जो अभ्यर्थी एनएपीएस (राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना)/एनएटीएस (राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना) पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं और भर्ती के लिए आवेदन करते हैं, उनके चयन पर विचार किया जाएगा. वैसे इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवारों की पद के लिए जरूरी योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

Education/Jobs/Career

See all →
Sanjay Purohit
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, युवाओं के लिए मौका
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 2025 के लिए जूनियर सहायक और वरिष्ठ सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
2 views • 4 hours ago
Sanjay Purohit
इंडियन ऑयल में निकली अप्रेंटिस की भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई और सेलेक्शन प्रोसेस
इंडियन ऑयल कंपनी में 400 से अधिक पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकली है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 फरवरी तक आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिस के अलग-अलग ट्रेड के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है.
58 views • 10 hours ago
Sanjay Purohit
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में बिना एग्जाम मिल रही शानदार नौकरी, 14 फरवरी तक एप्लायी करे
आरबीआई ने मेडिकल कंसल्टेंट की वैकेंसी निकाली है। जिसमें आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in की मदद से फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
23 views • 2025-02-03
Richa Gupta
सिर्फ यही स्टूडेंट्स दे पाएंगे CBSE परीक्षा, देख लें लिस्ट
CBSE बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की एलओसी यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स जारी कर दी है।
133 views • 2025-02-03
Sanjay Purohit
बिना NEET के विदेश में करें MBBS
भारत से हर साल हजारों छात्र विदेश में MBBS की पढ़ाई के लिए जाते हैं। छात्रों के बीच मेडिकल एजुकेशन के लिए कई सारे देश पॉपुलर हैं, लेकिन यूरोप के कुछ ऐसे मुल्क हैं, जहां भारतीय ज्यादा संख्या में एडमिशन ले रहे हैं। इसकी एक मुख्य वजह ये है कि यहां NEET स्कोर के बिना एडमिशन मिलता है।
121 views • 2025-02-03
Richa Gupta
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, इस दिन होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 31 जनवरी, 2025 से शुरू हो रही है।
36 views • 2025-01-31
payal trivedi
CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रेजुएट्स के लिए निकाली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। सीबीएसई की ओर से जॉब का शानदार मौका दिया जा रहा है। बोर्ड ने अधीक्षक और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल, चल रही है।
50 views • 2025-01-31
Sanjay Purohit
बदलते परिवेश में अब भी पुराने पेशे में जॉब के नये ठिकाने
हिंदी भाषा या परफोर्मिंग आर्ट्स से एमए या बीए ऑनर्स करके भी अब बेहतर कैरियर के निर्माण की बात सोच सकते हैं। दरअसल, कई ऐसे परंपरागत क्षेत्रों का नये सिरे से विकास हुआ है जिनमें हिंदी भाषा, कला व संस्कृति से संबंधित काबिल पेशेवर की डिमांड है। इन क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छी कमाई करने वाले प्रोफेशनल के तौर पर उभरे हैं।
27 views • 2025-01-30
Sanjay Purohit
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
6070 views • 2025-01-25
Sanjay Purohit
स्किल्स को अपडेट करके कैरियर में पायें कामयाबी
हर क्षेत्र में तेजी से एआई का उपयोग और ऑटोमेशन बढ़ रहा है। ऐसे में साल 2025 में साइबर सुरक्षा, बिग डेटा, डिजिटल मार्केटिंग, हेल्थकेयर, ब्लॉकचेन व पर्यावरण क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों की खूब डिमांड रहेगी। फिर भी कुछ क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा रहेगी। इन क्षेत्रों में रोजगार के चाहवान युवाओं को रोजगार के तकनीकी व गैर तकनीकी, दोनों तरह के क्षेत्रों में जॉब्स में उपयोगी नये सॉफ्टवेयर, लैंग्वेज व अन्य स्किल्स से खुद को अपडेट करना होगा।
5621 views • 2025-01-23